
प्रीति जैन- फैशन ज्वेलरी में इन दिनों ग्रीन कलर की ज्वेलरी की बड़ी डिमांड है। हाल में कई सेलेब्स डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी पहने कई इवेंट्स और फंक्शन में नजर आईं। इंडियन एथनिक्स के साथ यह ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत लुक देती है। यही वजह है कि अब ज्वेलरी स्टोर्स पर एमराल्ड लुक वाली ग्रीन ज्वेलरी की इंक्वारीज आ रही हैं। 7 अगस्त को हरियाली तीज है जिसके लिए महिलाएं काफी तैयार होती हैं। इस बार साड़ी के साथ ग्रीन ज्वेलरी भी नजर आएगी, जिसमें कुंदन के साथ ग्रीन स्टोन्स का काम होगा। इसमें चोकर पैटर्न, वी-नेक स्टाइल नेकलेस और मल्टी लेयर नेकलेस खास होंगे।
चोकर और लॉन्ग नेकलेस देता है खास लुक
ग्रीन ज्वेलरी रॉयल लुक देती है। इसके साथ चोकर और एक लॉन्ग नेकलेस साड़ी के साथ सुंदर लगता है। ग्रीन माथा पट्टी और झुमकों के साथ यह कंपलीट लुक देती है। ग्रीन ज्वेलरी को रेड साड़ी के साथ पहनने पर यह काफी हाइलाइट होती है। इसके साथ ग्रीन शीमरी ब्लाउज को टीमअप किया गया है, जो कि खास लुक देता है।
मल्टीलेयर नेकलेस के साथ लुक
सात लेयर में तैयार यह नेकलेस रॉयल लुक देता है और फिर इसे पहनने के बाद किसी और एक्सेसरीज की जरूरत नहीं होती। नेकलेस काफी लंबा होता है इसलिए डैगलर्स मीडियम साइज के होते हैं। इसके साथ मिनिमलिस्टिक मेकअप और हेयर बन को फॉलो करना चाहिए ताकि क्लीन लुक नजर आए। स्टाइलिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक मल्टीलेयर नेकलेस लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर ही अच्छे लगते हैं, इसलिए शॉर्ट नेक के साथ इसे न पहने।
कुंदन के साथ ग्रीन ड्रॉपलेट
कुंदन के साथ ग्रीन ड्रॉपलेट वाली ज्वेलरी नेक को पूरा कवर करती है। यह वी-शेप का ब्रॉड नेकलेस होता है जिससे पूरा नेक कवर होता जाता है। साड़ी के साथ यह काफी सुंदर लगती हैं। इसके साथ मांग टीका और झुमके भी आते हैं। इस ज्वेलरी के साथ मेकअप सेटल रखना चाहिए ताकि बहुत हैवी लुक न दिखे। ज्वेलरी अपने आप में लुक को कंपलीट करती है।
इस बार सावन की पार्टी से लेकर तीज तक पर ग्रीन कलर की ज्वेलरी की डिमांड रहेगी। लेडीज इस कलर की ज्वेलरी को खूब पसंद कर रही हैं, क्योंकि हाल के दिनों सबसे ज्यादा एमराल्ड ज्वेलरी पहने सेलेब्स ही नजर आईं, यहां तक की एक्टर्स भी ग्रीन ब्रोच और नेकलेस पहने दिखे। -पिंकी सचदेवा, स्टाइलिस्ट
नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में एमराल्ड कलर की ज्वेलरी पहनी, उसके बाद से यह काफी ट्रेंड कर रही है। हमारे पास एमराल्ड में जेम स्टोन ज्वेलरी अलग-अलग तरह की प्योरिटी रेंज में उपलब्ध हैं। साथ ही फैशन ज्वेलरी भी हैं। – श्वेता डेंग पांडे, ज्वेलरी डिजाइनर