
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से मुकेश अंबानी ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने नए चेयरमैन की नियुक्ति पर लगाई मुहर
कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने की भी जानकारी दी। उसने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गई है।
इन लोगों को भी मिली बोर्ड में जगह
बोर्ड ने रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को अतिरिक्त डायरेक्टर बनाने की भी मंजूरी दी है। इन दोनों को 5 साल के लिए इंडीपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, बोर्ड ने पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने की भी मंजूरी दी। बता दें कि ये नियुक्ति भी 27 जून 2022 से अगले 5 साल के लिए है। फिलहाल, इन नियुक्तियों को अभी शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है।
मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन. #MukeshAmbani #JioDirector #AkashAmbani #PeoplesUpdate pic.twitter.com/JHtSWPUImr
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 28, 2022