अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

होंडुरास में बड़ा सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 12 की मौत; 25 से ज्यादा लोग घायल

तेगूसिगाल्पा (होंडुरास)। सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास (Honduras) की राजधानी तेगूसिगाल्पा से लगभग 41 किलोमीटर दूर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस पुल से टकराकर नदी में जा गिरी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस में करीब 60 लोग सवार थे। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना पर होंडुरास के राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है।

घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया

अधिकारियों ने बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से दो लोगों ने तेगूसिगाल्पा के अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती लोगों में से आठ की हालत गंभीर है।

राष्ट्रपति ने जताया घटना पर दुख

होंडुरास की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने इस बीच राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने यात्रियों के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि सरकार ने घटना को लेकर देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। कास्त्रो ने आगे लिखा- यह एक त्रासदी है, सरकार पीड़ितों के अंतिम संस्कार का खर्चा उठाएगी।

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारी 5 साल की माही… 150 फीट गहरे बोरवेल में 17 फीट की गहराई में फंसी थी मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

संबंधित खबरें...

Back to top button