
इंदौर। बदमाश ने पलासिया थाना क्षेत्र के एक एटीएम को अपना निशाना बनाया। बदमाश ने एक सरिया की सहायता से एटीएम को खोलने की कोशिश की, लेकिन एटीएम नहीं खुला। इसके बाद बदमाश ने कुछ देर एटीएम को तोड़ने की भी कोशिश, लेकिन उसको इसमें भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके से चला गया।
इसकी बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश का चेहरा कैद हुआ है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
एटीएम में नहीं था गार्ड
जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि घटना अल सुबह 5 बजे से 6 के बीच की है। पलासिया थाना क्षेत्र के आनंद बाजार चौराहे के समीप सेंट्रल बैंक के एटीएम में अज्ञात बदमाश दाखिल हुआ। आरोपी ने कोई गार्ड नहीं होने के कारण शटर को नीचे कर लिया और एटीएम के अंदर जाकर तोड़ने की कोशिश की।
बदमाश को नहीं मिली सफलता
इधर, जब बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। एटीएम को कुछ नुकसान पहुंचा है, लेकिन बदमाश एटीएम तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब बदमाश की तलाश कर रही है।
इंदौर : #बदमाश ने #ATM को बनाया निशाना, लेकिन नहीं मिली सफलता, #CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, #आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, #पलासिया_थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO | #IndorePolice #incident #ATM #Palasipolicestation#PeoplesUpdate pic.twitter.com/7Vigzxw18o
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 1, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)