ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मौसम ने लिया यू टर्न, नए सिस्टम के चलते कई जिलों बारिश का अलर्ट अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून विदा होने से पहले एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, गुना, मंदसौर, बड़वानी, टीकमगढ़, कटनी और ग्वालियर समेत करीब 23 जिलों में तेज पानी गिरा। मौसम विशेषज्ञों ने बारिश का यह दौरान दो-तीन दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है।

राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 28 सितंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में शाम को तेज बारिश

राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। शाम को घने काले बादल छाए और तेज बारिश होने लगी। जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। अचानक से अंधेरा छाने से वाहनों को दिन भी लाइट्स ऑन करनी पड़ी। वहीं खजुराहो और टीकमगढ़ में 1 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश हो गई।

उज्जैन में बारिश से बड़ा हादसा

उज्जैन में शुक्रवार सुबह से बादल छाए थे। दोपहर में तेज पानी गिरा। वहीं शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

इंदौर में अच्छी बारिश के आसार

इंदौर में शुक्रवार को मिलाजुला मौसम देखा गया, जिसमें सुबह से धूप निकलने के बाद बीच-बीच में बादल छाए रहे और दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश का ट्रेंड पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में समान रहा और लगभग एक घंटे तक बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों में इंदौर में अच्छी बारिश के आसार हैं।

इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ हैI एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है। दरअसल, हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसकी वजह से उत्तरी मध्य प्रदेश में शुक्रवार से बारिश तेज हो गई है। ऐसे में राज्य में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

कब तक होगी बारिश

हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात की बना हुआ है। सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। इसे अरब सागर से नमी मिल रही है। इस मौसम प्रणाली की वजह से अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। फिर सिस्टम कमजोर हो जाएगा। इसके बाद मौसम खुल जाएगा और धूप निकल आएगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button