
लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम एक पांचमंजिला आवासीय इमारत ढहने से मलबे में दबकर कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। पाठक ने कहा- बचाव अभियान जारी है।
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा। पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक रेस्क्यू में लगे रहे। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में 30 से 35 परिवार रहते हैं। अब तक तीन शव मिले हैं। 15 साल पहले बनी इस बिल्डिंग में शाम करीब 6:30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद यह गिर गई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ।
#यूपी : #लखनऊ के वजीरहसन रोड पर 3 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी#MPNews #PeoplesUpdate #Luknow #UttarPradesh #BuildingCollapses pic.twitter.com/xQomfi30dE
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 24, 2023
मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
अभी और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से यह पूछे जाने पर कि क्या बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से गिरी, उन्होंने कहा, ”अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मैं मौके पर पहुंच रहा हूं।” इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के आदेश दिए साथ ही कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को कहा है।