
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपमकिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। गृहमंत्री अमित शाह के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म देखी। योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। जिसके बाद सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इससे पहले योगी सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी टैक्स फ्री किया था।
योगी आदित्यनाथ: अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता
योगी आदित्यनाथ को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज काफी पसंद आई। सम्राट पृथ्वीराज और खिलाड़ी अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला, यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म हमें प्रेरित करती है, बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है।
गृहमंत्री: महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है कहानी
इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि, सम्राट पृथ्वीराज ना सिर्फ एक अद्वितीय योद्धा की कहानी है, जिसने हमारी मातृभूमि के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, बल्कि ये हमारी संस्कृति की महानता को भी दर्शाती है। असल मायने में फिल्म की कहानी भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- Singer KK Top Songs: ‘मैंने दिल से कहा..’ से लेकर ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ तक… ये हैं केके के बेहतरीन गाने
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान, मानुषी छिल्लर संयोगिता और सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के रोल में हैं। वहीं, संजय दत्त काका कान्हा के रोल में नजर आने वाले हैं। आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में तो मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आएंगे।