इंदौरमध्य प्रदेशमनोरंजन

महाकाल के दर्शन को पहुंचे अक्षय कुमार, उज्जैन में होगी ओएमजी-2 की शूटिंग

उज्जैन। अक्षय कुमार की अगली फिल्म ओह माय गॉड-2 की शूटिंग महाकाल की नगरी में शुरू हो रही है। इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय शनिवर को उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 के पोस्टर जारी किए। ओह माय गॉड-2 की शूटिंग महाकाल मंदिर परिसर के आसपास ही की जाएगी। फिल्म की पूरी यूनिट उज्जैन में है। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2012 में आई ओह माय गॉड का सीक्वल है। वहीं फिल्म की शूटिंग के चलते महाकाल मंदिर में पहुंचे दर्शनार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

अक्षय का पोस्ट

सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय…। OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदि योगी हमें आशीर्वाद दें।

मूवी का 17 दिन का शेड्यूल

उज्जैन में फिल्म OMG-2 का 17 दिन का शेड्यूल है। महाकाल मंदिर में फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे। महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से शूटिंग होगी। महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गयी है। OMG-2 (ओह माय गॉड-2) फिल्म की शूटिंग उज्जैन के अलावा इंदौर में भी होगी। उज्जैन और इंदौर में 7 नवम्बर तक शूटिंग होगी।

आस्था के केंद्र को व्यवसाय का केंद्र बनाने का आरोप

अखाड़ा परिषद उज्जैन के पूर्व महामंत्री डॉ. अवधेश ने कहा कि ओह माय गॉड की शूटिंग देकर संवैधानिक अधिकारों को छीना है। महाकाल मंदिर में पंडे-पुजारियों को जाने से रोका जा रहा है। आस्था के केंद्र को व्यवसाय का केंद्र बना दिया गया है। नटराज के आंगन को इन नचनियों का आंगन, इन भांडों का आंगन नहीं बनने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे।

OMG का सीक्वल है OMG-2

2012 में आई ओह माय गॉड फिल्म का यह सीक्वल बनने जा रहा है। पहली मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी। 2012 में आई OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी। फिल्म OMG 2 की कहानी भी यहीं से आगे बढ़ेगी और शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

संत समाज ने जताया था विरोध

इस फिल्म की शूटिंग को लेकर संत समाज ने विरोध जताया था। संत समाज का कहना था कि जिस फिल्म में पूर्व में धर्म गुरुओं और धार्मिक क्रियाकलापों का मजाक उड़ाया गया हो, उसकी शूटिंग मंदिर में कैसे हो सकती है?

महाकाल मंदिर में ओ माय गॉड-2 की शूटिंग को लेकर बवाल, संत समाज ने जताई आपत्ति

उज्जैन के संत समाज का कहना था कि शूटिंग का स्थान नहीं। परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी महाराज ने संत समाज की ओर से विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि पूर्व में इस फिल्म में हिंदू मान्यताओं का जमकर मजाक उड़ाया गया था। ऐसे में महाकाल मंदिर में इस फिल्म की शूटिंग की अनुमति देना अनुचित है।

संबंधित खबरें...

Back to top button