खेलभोपालमध्य प्रदेश

अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता 13 से 17 मार्च तक भोपाल में, पूर्व ओलिंपियन मीर रंजन नेगी करेंगे शुभारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश डाक परिमंडल भोपाल के तत्वावधान में 13 से 17 मार्च 2023 तक 34वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित कुल 6 डाक परिमंडलों की टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट लिंक रोड नंबर 1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम मेंखेला जाएगा।

टूर्नामेंट का शुभारंभ 13 मार्च सुबह 11:30 बजे होगा। उदघाटन समारोह में भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी और पूर्व गोलकीपर मीर रंजन नेगी’ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। पहले दिन एक लीग मैच खेला जाएगा। इसके बाद 14 मार्च को 3 मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे। तीसरे दिन यानी15 मार्च को दो मैच होंगे। यह सुबह 10:00 से प्रारंभ होंगे।

भोपाल परिमंडल ने जीता था 33वां टूर्नामेंट

लीग में पहले एवं दूसरे नंबर पर आने वाली टीमों के बीच 16 मार्च को सुबह 10:00 बजे और 11:45 बजे सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। 17 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश डाक परिमंडल बी पिषड्गी की अध्यक्षता में यह मैच आयोजित किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट का समापन 17 मार्च की शाम 4:30 बजे होगा। इसमें पूर्व ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्डी सैयद जलालउद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। 33वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता का खिताब मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के नाम रहा था।

भोपाल से निकले हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी

भोपाल से निकले हॉकी के कई खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। यहां से असलम शेर खान, इनाम उर्रहमान, जलालउद्दीन, समीर दाद जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों ने ओलिंपिक एवं एशियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले ओलिंपिक में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें H3N2 वायरस से 2 मौतों के बाद बढ़ी दहशत, विशेषज्ञों ने बताया कब से घटने लगेंगे मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button