ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर बनकर तैयार, पीएम मोदी कल करेंगे इनॉगरेशन; जानें खासियत

नई दिल्ली। द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी कि रविवार को इसका इनॉगरेशन करेंगे। बता दें कि सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया। देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना मोदी का दृष्टिकोण है।

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का एक्सपेंशन

इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सपेंशन का भी उद्घाटन करेंगे। यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जाएगा। बता दें कि दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

‘यशोभूमि’ की खासियत

  • 9 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा के कुल परियोजना क्षेत्र के साथ यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी।
  • इस कन्वेंशन सेंटर में मुख्य ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 13 बैठक रूम शामिल हैं। जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की है।
  • ऑडिटोरियम में सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटिक बैठने के सिस्टम में से एक है, जो फर्श को एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए ऑडिटोरियम शैली में बैठने की अनुमति देती है।
  • मुख्य ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल है और यहां लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।

https://x.com/psamachar1/status/1703034673360769398?s=20

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म…! बिग बॉस 17 के प्रोमो के बाद संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने, जानें कब से शुरू होगा शो

संबंधित खबरें...

Back to top button