
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे आईटी इंजीनियर और उसके पति के साथ कुछ बदमाशों ने रविवार देर शाम लूट की कोशिश की। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी आईटी इंजीनियर के गले से चेन नहीं टूटी और दोनों ही पति-पत्नी हादसे का शिकार होते-होते बचे। जहां पर पति द्वारा लगभग 3 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों को थाने लाया गया, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया।
फरियादी जनसुनवाई में पहुंचे
फरियादी ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस के इस रवैया को लेकर एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि आम जनता शहर में कैसे सुरक्षित रहेगी, जब बदमाश को पुलिस पकड़कर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ देती है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पूरी घटना को सिलसिलेवार जोड़कर मामले को जांच में लिया गया।
जानें पूरा मामला
मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचीं आईटी इंजीनियर रूपाली सार्थक सोनी ने बताया कि 15 जुलाई देर शाम वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर फूड जोन जा रही थीं। जहां पर गोपुर चौराहे के समीप जैसे ही सार्थक सोनी एक फूड जोन के पास पहुंचे, तभी अचानक बाइक पर आए 6 बदमाशों में से एक बदमाश ने रुपाली की चेन खींचने की कोशिश की। इस दौरान बदमाश रूपाली की सोने की चेन नहीं खींच पाया और मौके से फरार हो गया। आरोपी द्वारा रूपाली पर हाथ से वार किया गया था। जिससे रूपाली को गाल पर चोट आई। पीड़िता रूपाली सोनी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। जहां 2 दिन बाद पुलिस द्वारा एक बाइक सवार बदमाश को पकड़ कर थाने लाया गया, लेकिन उससे बिना कोई पूछताछ किए और उसके अन्य साथियों की जानकारी लिए ही थाना से उसे जाने दिया।
जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों ने पुलिस पर यह आरोप लगाए हैं कि घटना के बाद जहां आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। वहींं, थाने पर पहुंची फरियादी को पुलिस समझाने में लगी हुई है और लूट की वारदात करने वाले बेखौफ शहर में खुलेआम घूम रहे हैं।
इंदौर पुलिस पर उठ रहे सवाल!
बात की जाए इंदौर शहर की तो मोबाइल लूट, चैन स्नैचिंग जैसी कई गंभीर घटनाएं इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार हो रही हैं। वहीं, बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब शहर के बाहर से आए हुए बदमाशों द्वारा चंदन नगर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर डकैती डालते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए। कनाडिया थाना क्षेत्र में रिटायर अपर कलेक्टर के यहां भी बदमाश वारदात करते हुए दिखाई दिए, लेकिन थाने पर पहुंचे फरियादियों के साथ यह रवैया पुलिस की कार्यप्रणाली पर काफी कुछ सवालिया निशान खड़े करता है।
#इंदौर : आईटी इंजीनियर के साथ लूट की कोशिश, #पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई किए बिना छोड़ा; जनसुनवाई में पहुंची फरियादी। देखें #VIDEO@IndoreCollector @comindore @MPPoliceDeptt #जनसुनवाई #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NM8We3a4Ns
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 18, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)