ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- MSP पर खरीदेंगे सोयाबीन, मध्य प्रदेश सरकार को देंगे तत्काल अनुमति

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन खरीदी केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है और मध्यप्रदेश सरकार के खरीदी की तैयारी करते ही केंद्र की ओर से तत्काल अनुमति दी जाएगी।

पीएम मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है। सरकार की प्रतिबद्धता है कि मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना मोदी सरकार और एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है। उसके लिए योजना भी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना अंतर्गत तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है।

https://x.com/ChouhanShivraj/status/1833412049801535514

सोयाबीन खरीदी पर दो योजनाएं

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के अधिकारी मध्य प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। सरकार की खरीदी की दो योजनाएं हैं, मध्य प्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना के अंतर्गत एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, तो सरकार तत्काल अनुमति देगी।

उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि केंद्र ने जो एमएसपी तय की है, उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और विभाग तत्काल अनुमति देगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button