
पुणे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में कार्यरत एक मैनेजर ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी द्वारा की जा रही कथित प्रताड़ना का जिक्र किया और समाज से पुरुषों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की।
‘मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं’
मृतक की पहचान 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानव शर्मा के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से घरेलू विवादों से परेशान था। वीडियो में वह रोते हुए कहता है, “मैं अब और सहन नहीं कर सकता। मर्दों की तकलीफों पर कोई बात नहीं करता। वे बहुत अकेले हो जाते हैं।”
मरने से पहले रिकॉर्ड किया इमोशनल वीडियो…
पत्नी के साथ लंबे समय से चल रही थी अनबन
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी के साथ लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद तनावग्रस्त था। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर उदास रहता था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी होनी चाहिए बात
इस मामले ने समाज में पुरुषों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा होती है, वैसे ही पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात होनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के वीडियो बयान को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।