
हैदराबाद। तेलंगाना के मशहूर लोक गायक और कवि गुम्मडी विट्ठल राव उर्फ गद्दार का रविवार को निधन हो गया। खराब स्वास्थ्य के चलते 77 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे और 20 जुलाई को भर्ती हुए थे। 3 अगस्त को उनकी बाईपास सर्जरी हुई और वह ठीक हो गए थे। बता दें कि वह 1980 के दशक के दौरान क्रांतिकारी गीतों और इसके बाद तेलंगाना राज्य आंदोलन के लिए अपनी रचनाओं के लिए लोकप्रिय थे।
आज की अन्य खबरें…
MP विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, CM शिवराज दिल्ली रवाना
भोपाल/दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। शाम 7 बजे से बैठक होगी।
#भोपाल/दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह ने #MP #विधानसभा_चुनाव को लेकर आज शाम #दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक, #CM_शिवराज_सिंह_चौहान भी दिल्ली रवाना , बैठक में #बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपी_नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री #बीएल_संतोष ,प्रदेश चुनाव प्रभारी #भूपेंद्र_यादव,… pic.twitter.com/eAUowlc9lB
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 6, 2023
ग्वालियर में आपसी रंजिश में हुए विवाद के बाद बदमाशों ने की फायरिंग, दो युवक घायल; देखें CCTV फुटेज
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। रमटापुरा इलाके में आपसी रंजिश में हुए विवाद के बाद तीन बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 2019 में दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसको लेकर बदमाशों ने आज गोलियां चलाईं। फायरिंग की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
#ग्वालियर_ब्रेकिंग : आपसी #रंजिश में हुए #विवाद के बाद #बदमाशों ने की #फायरिंग, दो युवक #घायल, रमटापुरा इलाके की #घटना। घटना #CCTV_कैमरे में कैद। देखें VIDEO || #GwaliorPolice #firering #Ramtapuraarea #INCIDENTE #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KrkjAr0YCL
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 6, 2023