राष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा : स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत; 10 से ज्यादा घायल

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल व लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- पंजाब के बाटला में हादसा: कार और ट्रक की हुई टक्कर… बच्ची समेत 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, स्लीपर बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर के तिकुनिया बॉर्डर जा रही थी। घने कोहरे के कारण बस चालक को आगे चल रही ट्रक दिखाई नहीं दी। बस ने पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद में एक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर लगी आग, बालकनी से बचाने के लिए चिल्लाती रही नाबालिग… मौत

दो मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरवे वाले दो की शिनाख्त ललित साउद (35 वर्षीय) और चंद्र साउद (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। दोनों नेपाल के रहने वाले थे। वहीं, दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button