अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

कांगो में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, 17 लोगों की मौत; कई मलबे में दबे

किंशासाउत्तर-पश्चिमी कांगो में मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड से भारी तबाही मच गई। रविवार देर रात 17 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने लैंडस्लाइड की घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफे की आशंका जताई है, क्योंकि बचाव दल ढह चुके घरों के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूस्खलन कांगो नदी के किनारे उत्तर-पश्चिमी मोंगाला प्रांत के लिसल शहर में हुआ और पहाड़ की तलहटी में बने घरों में रहने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से बहुत नुकसान हुआ है। भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए हैं। कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं। ऐसे में मृतकों की वास्तविक संख्या का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। गवर्नर सीजर लिंबाया मबांगिसा ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से मलबा हटाने और जीवित बचे लोगों को बचाने के लिए मशीनरी की सख्त जरूरत है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और पूरे प्रांत में तीन दिन के शोक की घोषणा की।

आज की अन्य खबरें….

गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन की मौत

गाजीपुर। गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा अंजनी (12) खेत में घास काट रही थी कि इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट पर आ गई और उसकी मौच हो गई। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रोहुणा गांव के चंद्रमा पांडेय (45) भैंस चराने सिवान गए थे, वहीं बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। राय के अनुसार मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल की निवासी सावित्री पासवान (43) गांव में बकरी चरा कर आ रही थी कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।

पटना में बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर और बॉडीगार्ड की हालत गंभीर

पटना। भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, रविवार देर रात बीजेपी सांसद बगहा से पटना लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को गंभीर घायल हो गए। दोनों को सिर में सीरियस इंजरी है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में घायलों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांधी सेतु पर यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि सांसद की गाड़ी का अगल हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button