ग्वालियरमध्य प्रदेश

Agnipath Protest : केंद्रीय कृषि मंत्री का अग्निपथ स्कीम पर बड़ा बयान, बोले- युवा 4 साल में हीरा बनकर निकलेगा

ग्वालियर। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। इस पर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने युवाओं से कहा कि भ्रमित और गुमराह करने वाले लोगों से बचें। साथ ही उन्होंने कहा कि जब युवा अग्निपथ स्कीम की ट्रेनिंग में 4 साल बाद हीरा बनकर निकलेगा। उसके लिए रास्ते बंद नहीं हुए है बल्कि और खुले हैं।

हर साल 46,000 युवा ट्रेनिंग के लिए जाएंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को भाजपा महापौर की प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन भरवाने ग्वालियर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना एक दीर्घगामी योजना है। मानव संसाधन को स्किल्ड बनाने की बहुत ही उपयोगी योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में 46,000 युवा हर साल ट्रेनिंग के लिए सेना में जाएंगे, जो युवा आर्मी में जाना चाहेगा वो आर्मी में जाएगा, जो अन्य कहीं फील्ड में जाना चाहे वह वहां जाएगा।

ट्रेनिंग कर 4 साल बाद हीरा बनकर निकलेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अपने खर्चे पर वेतन के साथ युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। ये आजादी के 75 साल बाद पहली बार हो रहा है। जब युवा अग्निपथ योजना में ट्रेनिंग कर 4 साल बाद निकलेगा तो हीरा बनकर निकलेगा, उसके लिए रास्ते बंद नहीं हुए है बल्कि और खुले हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, आपको इसपर गर्व होना चाहिए, चार साल बाद युवा सेना की ट्रेनिंग लेकर हीरा बनकर निकलेगा।

ये भी पढ़ें: MP में महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे विधायक : CM शिवराज बोले- मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने टिकट दिए, कांग्रेस को लेकर की ये बात

सावधान रहें और शांति बनाए रखें : केंद्रीय मंत्री

विपक्ष पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि जब भी देश में कुछ अच्छा होता है विपक्ष के लोग भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि भ्रमित करने वालों से सावधान रहें और शांति बनाएं रखें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button