राष्ट्रीय

Agneepath Scheme : नहीं थम रहा ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध, आज तीनों सेना प्रमुख से PM मोदी करेंगे मुलाकात

देशभर में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ विरोध थमने का नहीं ले रहा है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी थल सेना, वायु सेना और नौसेना अध्यक्ष से मुलाकात कर अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को देशव्यापी बंद भी बुलाया है। बता दें कि इससे पहले छात्रों ने भी देशव्यापी भारत बंद बुलाया था।

जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

तीनों सेना प्रमुखों ने नई सैन्य योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू करने के लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है। सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई से आवेदकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। सेना ने कहा कि अग्निवीर के लिए भारतीय सेना में एक अलग रैंक बनाएंगे, जो कि किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा।

सेना ने कहा है कि अग्निवीरों को एक अलग पहचान मिलेगी। ‘अग्निवीर’ अपनी सेवा अवधि के दौरान अपनी वर्दी पर एक ‘विशिष्ट प्रतीक चिन्ह’ पहनेंगे। इस पर विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। यानी कि सेना, नेवी, एयरमैन से अग्निवीरों का बैच अलग होगा।

थल सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

थल सेना ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सेना ने भर्ती की नई योजना अग्निपथ के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि 6 अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती होंगी। जिसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, टेक्निकल (एविएशन, एम्युनेशन-एग्जामनर), क्लर्क, ट्रेड्समैन टेक्निकल (10वीं पास), ट्रेड्समैन सामान्य (8वीं पास) शामिल है। इसके साथ ही सेना ने साफ किया है कि अग्निवीर किसी तरह की पेंशन, ग्रेच्युटी या किसी अन्य तरह की सुविधा के हकदार नहीं होंगे।

भारत बंद का आंशिक असर

अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘भारत बंद’ के दौरान सोमवार को कुछ क्षेत्रों में सड़क और रेल यातायात का आंशिक तौर पर असर पड़ा। रेलवे ने सोमवार को 587 ट्रेन को रद्द कर दी, जबकि 10 अन्य का परिचालन विरोध प्रदर्शनों के कारण बाधित हो गया। बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे का है जहां लगभग 350 ट्रेन रद्द की गई हैं।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2022 : मैसूर पैलेस ग्राउंड में PM मोदी ने किया योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया फिटनेस का संदेश 

संबंधित खबरें...

Back to top button