
पर्थ। जसप्रीत बुमराह (4 विकेट), मोहम्मद सिराज (2 विकेट) और हर्षित राणा (1 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने भारत को पहले टेस्ट मैच में वापसी करा दी। इन तीनों गेंदबाजों ने दिन का खेल समाप्त होने के तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन 7 विकेट गिरा दिए हैं और वह अभी भी भारत के पहली पारी में बनाए गए स्कोर से 83 रन पीछे है। मैच के तीसरे सत्र में चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। नेथन मैकस्वीनी (10), उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) बुमराह का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन (2) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। लाबुशेन ने टेस्ट इतिहास की सबसे धीमी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में मात्र दो रन बनाए। ट्रैविस हेड (11) को हर्षित राणा ने बोल्ड आउट किया। मिचेल मार्श (6) और पैट कमिंस (3) रन बनाकर आउट हुए।
25वें ओवर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं और एलेक्स कैरी (नाबाद 19) और मिचेल स्टार्क (नाबाद 6) क्रीज पर मौजद है। इससे पहले जॉश हेजलवुड (4 विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया था।
इंडिया के लिए नीतीश ने खेली 41 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहली पारी में भारतीय टीम के लिए सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली है। इसमें उन्हों ने 59 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। इसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है।