जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

दमोह में शराब दुकान के सेल्समैन का अपहरण, 6 बदमाशों ने की वारदात, मारपीट के बाद खेत में छोड़ा

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पथरिया विधानसभा क्षेत्र के सुहाव दुहाव गांव के 6 बदमाशों ने शनिवार रात सेल्समैन से मुफ्त शराब मांगने को लेकर विवाद किया फिर घसीटा, लाठियों से पीटा और उसे जबरन उठा ले गए। वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

कैसे हुआ अपहरण?

शनिवार रात करीब 9 बजे धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथी रामू और चार अन्य लोगों के साथ शराब दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पैसे देकर शराब खरीदी, लेकिन 15 मिनट बाद दोबारा मुफ्त शराब मांगने आए। सेल्समैन नीलेश राय ने मना कर दिया और कहा कि वह मालिक के आदेश के बिना शराब नहीं दे सकता। इस पर आरोपियों ने गालियां दीं और धमकी देकर चले गए।

करीब 11 बजे, आरोपी एक कार में लौटे, जिसमें धर्मेंद्र ठाकुर ने नारंगी गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था। आरोपियों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी को पकड़ लिया, वहीं नीलेश राय को गोदाम से खींचकर बाहर निकाला और लाठियों से पीटने के बाद जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।

मारपीट और वीडियो बनाकर छोड़ा

आरोपियों ने सेल्समैन को सुहाव गांव के पास खेत में ले जाकर बुरी तरह पीटा। रास्ते में रामू ने उसकी जेब से 5,000 रुपए और सोने की बाली निकाल ली। आरोपियों ने जबरन एक वीडियो भी बनवाया, जिसमें उससे कहलवाया गया कि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है। नीलेश राय ने बताया कि उसने हाथ-पैर जोड़े, तब जाकर बदमाशों ने उसे छोड़ा।

4 घंटे बाद घायल मिला सेल्समैन

दुकान के अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रात 3 बजे घायल अवस्था में सुहाव दुहाव गांव के पास सेल्समैन को बरामद किया।

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। अब तक पूरन लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और अन्य की तलाश जारी है। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button