जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur : हार के बाद डॉ. जामदार हो रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल, जानें उनकी हार की वजह

नगर निगम चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पेशे से डॉक्टर जितेंद्र जामदार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। चुनाव में पहले भी उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर खुद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी और अब जब परिणाम सबके सामने हैं तो एक बार फिर उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। बता दें कि महापौर पद के लिए डॉ. जामदार को कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 44 हजार 339 मतों से हराया है।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा – जबलपुर की बड़ी ब्रेकिंग, डॉ. जामदार की वापसी…कल से क्लीनिक में रहेंगे मौजूद।
वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – डॉ. जामदार की हालत नाजुक, अपने ही हॉस्पिटल ने एडमिट करने से किया इंकार। अन्नू भैया के कहने पर विक्टोरिया में मिला बेड।
सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे ऐसे पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. जामदार को लेकर जनता में नाराजगी थी। आइए जानते हैं कि क्या हो सकते हैं उनकी हार के कारण।

भाजपा द्वारा गलत प्रत्याशी का चुनाव

नगर निगम चुनाव में डॉ.जामदार का नाम जब सामने आया तो उनका काफी विरोध हुआ था। खुद भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया तक में इसका विरोध जताया था। हालांकि, संघ के करीबी होने की वजह से डॉ. जामदार का खुलकर विरोध नहीं हुआ।

लोगों को याद आया कोविड काल

सोशल मीडिया पर ऐसे भी चर्चे हैं कि डॉ. जामदार के कोविड काल के एक वायरल वीडियो ने उनकी छवि को बिगाड़ दिया। डॉ. जामदार पेशे से ऑर्थेपेडिक सर्जन हैं, उनके अस्पताल को लेकर भी वीडियो वायरल किया गया था, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ।

जामदार एक अच्छे डॉक्टर पर नेता नहीं

ऐसे भी चर्चे रहे कि बतौर डॉक्टर उनका कोई जवाब नहीं पर नेता के रूप में उन्हें देखना लोगों को नहीं भाया। ऐसा माना गया कि उन्हें शहर की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं।

भाजपा की अंदरूनी कलह से नुकसान

एक ओर भाजपा द्वारा युवाओं को मौका देने की बात कही जा रही थी पर महापौर प्रत्याशी को लेकर पार्टी से बड़ी चूक हुई। इससे पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता, खासतौर पर युवा कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे थे। पार्टी की इस अंदरूनी कलह से भी भाजपा को नुकसान हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button