क्रिकेटखेलताजा खबर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया

गुरबाज, जदरान और शाह के अर्धशतक से अफगान ने पाक को 8 विकेट से रौंदा

चेन्नई। अफगानिस्तान ने सोमवार को गुरबाज, जादरान और रहमत शाह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आईसीसी विश्वकप के 22वें मुकाबले में एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 286 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विश्वकप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है।

इस हार के पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान 283 लक्ष्य का पीछा करने उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती दो ओवर में 18 रन बटोरे। अफगानिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना लिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button