ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

AFBD ग्लोबल ने भोपाल के लिए शुरू की फ्री हेल्पडेस्क, दो घंटे में देगी हवाई यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी

Reporter. Iam Bhopal. कई बार ऐसा होता है कि विदेश यात्रा को लेकर सवाल और शंकाएं लोगों को समाने होती हैं। इनके जवाब के लिए उन्हें या तो ट्रैवल एजेंट पर निर्भर होना पड़ता है या गूगल सर्च कर जानकारी हासिल करनी पड़ती है। लेकिन, भोपाल के लोगों के लिए अब यह सब आसान होने वाला है। भोपाल के विकास और हवाई उड़ानों में लगातार वृद्धि को लेकर लंबे समय से काम कर रही संस्था एयर-कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ने (एएफबीडी ग्लोबल एयरसेवा) ने अनोखी पहल करते हुए फ्री हेल्पडेस्क सेवा की शुरुआत की है।

सिर्फ भोपाल के लोगों को मिलेगी सुविधा

ब्रिटेन में रहने वाले इस ग्रुप के फाउंडर आबिद फारूकी ने बताया कि इसके तहत अब सिर्फ भोपालवासियों को देश और विदेश से संबंधित एयर ट्रैवल, टूरिस्ट वीजा, इमिग्रेशन, पासपोर्ट, टूरिस्ट प्लेसेस, होटल बुकिंग, बैगेज पॉलिसी, ई-वीजा, एयर एम्बुलेंस, एयर चार्टर सर्विसेज, कोविड एयर ट्रैवल गाइडलाइन्स, ट्रांजिट वीजा, वाया और कनेक्टिंग फ्लाइट्स रूट, लेटेस्ट ट्रैवल एडवाइजरी, हज-उमरा वीजा, वैष्णोदेवी, अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, वाराणसी तीर्थ यात्रा दर्शन संबंधित जानकारी के साथ ही विदेशों की अन्य सभी जानकारी नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। इस ग्रुप में कैप्टन उपेंद्र सिरोठिया(सीनियर पायलट), कुणाल सिंघल, पायलट जैनुल खतानी, मोहम्मद वकार और दिलशाद खान शामिल हैं। टीम सदस्यों में ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर, कनाडा, मिडिल ईस्ट देशो के साथ इंडिया से ट्रैवल एडवाइजर्स को शामिल किया गया है।

देश की पहली फ्री एयर सेवा हेल्पलाइन

डोमेस्टिक ट्रैवल एडवाइजर कुणाल सिंघल ने बताया कि यह देश की पहली फ्री एयर सेवा हेल्पलाइन है, जिसके माध्यम से अंतराष्ट्रीय एयर ट्रैवल यात्रियों के साथ स्टूडेंट, सीनियर सिटीजन्स, महिलाओं, लो-स्किल्ड वर्कर्स को मदद मिल सकेगी। इसके लिए ट्रैवल एजेंट कंपनियां उनसे मोटी रकम वसूल करती हैं। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी और स्टाफ मेंबर्स को एएफबीडी ग्लोबल एयरसेवा की जानकारी से अवगत करा दिया गया है। उनके अनुसार भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सभी तैयारी चल रही हैं।

ईमेल व हेल्पलाइन पर मिल सकेंगी जानकारी

सीनियर पायलट कैप्टन उपेंद्र ने बताया कि एएफबीडी एयरसेवा के हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर (+447424381914) और ईमेल ([email protected]) पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जानकारी 2 घंटे की  समय सीमा में उपलब्ध करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें MP को मिला बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग वाइल्ड लाइफ टूरिज्म अवॉर्ड, CM शिवराज ने दी बधाई

संबंधित खबरें...

Back to top button