
पुष्पेंद्र सिंह/भोपाल। मंत्रालय के गलियारों में मुख्य सचिव के बदले जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पहले आधा दर्जन प्रमुख सचिव के प्रभार बदलने की तैयारी है। सत्र के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। इसमें एक दर्जन जिलों के कलेक्टर प्रभावित हो सकते हैं। पिछले एक सप्ताह से मुख्य सचिव को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। मंत्रालय में ज्यादातर आईएएस अफसर मान रहे कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ही अगले मुख्य सचिव होंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा कि वर्तमान सीएस अपना बढ़ा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगी। यानि वे सितंबर माह तक बनीं रहेंगी, लेकिन अगला एक्सटेंशन मिलना मुश्किल है। सीएम सचिवालय में भी होगा फेरबदल: सीएम सचिवालय में भी फेरबदल होने की संभावना है। अपर सचिव अविनाश लवानिया को अन्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।
डॉ. राजौरा CS बने तो तीन ACS बाहर होंगे
वर्ष 1990 बैच के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा को सीएस बनाया गया तो मंत्रालय में पदस्थ 89 बैच के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, विनोद कुमार और जेएन कांसोटिया की पोस्टिंग मंत्रालय से बाहर की जाएगी। डॉ. राजौरा को सेवानिवृत्त होने में करीब तीन साल का समय है। जबकि सुलेमान अगले साल जुलाई में, विनोद कुमार मई और कांसोटिया अगस्त में सेवानिवृत्त होंगे। एमपी कॉडर में सबसे सीनियर आईएएस संजय बंधोपाध्याय (88 बैच) इसी साल अगस्त माह में रिटायर होंगे। इसलिए इनके सीएस बनने की संभावनाएं नहीं हैं।
वर्ष 2015 बैच के आईएएस बन सकते हैं कलेक्टर
प्रशासनिक सर्जरी में वर्ष 2015 बैच के आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाए जा सकते हैं, क्योंकि 2014 बैच के लगभग सभी आईएएस जिलों में भेजे जा चुके हैं। वर्ष 2010 से 2012 बैच तक कुछ कलेक्टर बदले जा सकते हैं।
जीएडी से अफसरों की पोस्टिंग लिस्ट मांगी
सूत्रों के अनुसार सीएम सचिवालय ने पिछले सप्ताह सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक से आईएएस अफसरों की पोस्टिंग डिटेल मांगी है। इससे संभावना ज्यादा बढ़ गई है कि प्रशासनिक सर्जरी नजदीक है।
संदीप को वाणिज्यकर, संजय को उद्योग मिल सकता है
लोकसभा चुनाव के पहले आधा दर्जन प्रमुख सचिव इधर से उधर हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार जनसंपर्क आयुक्त संदीप यादव को वाणिज्यकर विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। जबकि सीएम के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को एक बार फिर उद्योग विभाग मिलने की संभावना है। सीएम के एक अन्य प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह का विभाग भी बदलने की सुगबुगाहट है।
आनंद विभाग को मिल सकता है नया पीएस
वर्तमान में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर अमित राठौर के परफॉर्मेंस को देखते हुए दूसरा विभाग दिया जा सकता है। पीएस पीडब्यूडी डीपी आहूजा भी बदले जा सकते हैं। आनंद विभाग प्रभार में चल रहा है, इसलिए यह विभाग भी किसी और पीएस को मिलने की संभावना है। पीएस ई रमेश कुमार के अतिरिक्त प्रभारों में कमी लाई जाएगी और पीएस सुखबीर सिंह तथा गुलशन बामरा के विभाग भी बदलने की खबरें हैं। उप सचिव और कुछ अपर सचिव के साथ प्रशासनिक सर्जरी में संभागों में पदस्थ अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं।