इंदौरताजा खबर

होली के रंग में डूबा प्रशासनिक व पुलिस महकमा

इंदौर। इंदौर के प्रशासनिक जिम्मेदारों ने बुधवार को तो शहर के पुलिस महकमे ने गुरुवार को होलिका उत्सव मनाया। दरअसल कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहने वाला पुलिस महकमा हर वर्ष होली के दूसरे दिन साथियों के संग हर्षोल्लास से पारिवारिक माहौल के बीच जमकर रंग-गुलाल खेलता है। इस दिन इस महकमे की अनुशासनप्रियता के बीच उत्सवी बिखरे रंगों में एक अनूठा तालमेल दिखाई देता है। इसी क्रम में गुरुवार को डीआरपी लाइन में पुलिस कमिश्नर की ओर से होली मिलन आयोजित किया गया।

कप्तान मिश्र स्वयं थे आयोजक

कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने गुरुवार को डीआरपी लाईन में पुलिसकर्मियों के लिये होली का आयोजन रखा। जिसकी तैयारी आरआई जयसिंह तोमर के हाथों में दी गई। सुबह से ही यहां अफसरों ने एक दूसरे को अलग-अलग रंगों के गुलाल के टीके लगाए। और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इसी के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने भी एक दूसरे पर गुलाल उड़ाई।

महिला पुलिसकर्मी भी दिखी उत्सवी रंग में

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने होली के त्योहार के बीच शब ए बरात आने के साथ पूरा त्योहार सौहार्दपूर्ण और शांति से निपटने को लेकर अफसर और पुलिसकर्मियों के बधाई दी। उन्होंने इस दौरान पुलिस डिपार्टमेंट के सभी परिवारों को भी होली को लेकर बधाई दी। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने के साथ ढोल की थाप पर अफसर खूब थिरके। इधर, महिला पुलिसकर्मी ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। पुलिसकर्मियों ने यहां पानी की बौछारों के बीच खूब मस्ती की।

थानों में भी मनाई गई होली

होली के दूसरे दिन जहाँ डीआरपी लाइन में पुलिस अफसरों के साथ जवानों ने होली खेली वहीं शहर के अलग अलग थानों में भी होली का जश्न मनाते जवान और अफसर दिखाई दिए। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की जहाँ बधाई दी गई वहीं फिल्मी गानों पर जवान झूमते नजर आए।

संबंधित खबरें...

Back to top button