इंदौरताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

श्रद्धा कपूर बोलीं – इंदौर की जलेबी अब तक नहीं खाई, आयोजकों ने तुरंत मंगवाकर मंच पर ही खिलाई : देखें वीडियो

इंदौर। फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी इंदौर के स्वाद की दीवानी हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर पहुंचीं श्रद्धा ने मंच से ही जलेबी मंगवाईं और यहीं पर खाई। श्रद्धा ने कहा- मैं स्वाद की दीवानी हूं और इंदौर स्वाद के लिए ही मशहूर है मैंने जलेबी नहीं खाई। श्रद्धा की बात सुनकर आयोजकों ने तुरंत उनके लिए जलेबियां स्टेज पर ही मंगवा दीं। श्रद्धा इंदौर बायपास स्थित फिनिक्स मॉल में अपने फिल्म प्रमोशन के लिए आई थीं।

श्रद्धा कपूर ने कहा- देशभर में इंदौर स्वाद के लिए जाना जाता है। यहां के पोहे-जलेबी बात आई तो उन्होंने कहा कि इंदौर मैंने अब तक यहां की जलेबी नहीं खाई है। इसके बाद आयोजकों ने उनके लिए तुरंत जलेबी मंगवाई।

दो दिन से इंदौर में हैं एक्ट्रेस

श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दो दिनों से इंदौर में हैं। रविवार को इंदौर के विजय नगर स्थित मॉल में इस फिल्म का प्रमोशन किया, तो सोमवार को फिनिक्स मॉल पहुंचीं। फिल्म को लेकर श्रद्धा ने कहा कि सेट पर पता ही नहीं चलता कि कौन मक्कार है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा-मुझे झूठ बोलने में बहुत मजा आया क्योंकि लोगों ने पहले भी मुझे इस किरदार में देखा है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए थे। उन्होंने मंच से इंदौर के खान-पान की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था- इंदौर सिर्फ स्वच्छता की राजधानी नहीं, बल्कि स्वाद की राजधानी भी है। उन्होंने विदेशों से आए प्रवासी भारतीयों से इंदौर के 56 दुकान, राजवाड़ा जाकर घूमने और खानपान का लुत्फ लेने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें Shraddha Kapoor Brother Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया

संबंधित खबरें...

Back to top button