ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रोते दिखे अनुपम खेर

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे। 66 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। मौत से एक दिन पहले तक एक्टर बिल्कुल ठीक थे और उन्होंने अपने करीबियों संग होली खेली थी।

सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार वर्सोवा श्मशान घाट पर किया गया। अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंतिम विदाई देते हुए एक्टर फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं। बता दें कि सतीश और अनुपम की दोस्ती 45 साल पुरानी थी।

अंतिम दर्शन को उमड़ा प्रशंसकों का सैलाब

सतीश कौशिक के पार्थिव देह मुंबई स्थित उनके घर लाई गई थी। उनके आवास पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर जिस एम्बुलेंस से शमशान भूमि ले जाया गया, उसे फूलों से पूरी तरह से सजा दिया गया है। सतीश कौशिक के कई फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे। घर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई थी। वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कार्डियक अरेस्ट मौत की वजह

दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में सतीश कौशिक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।

पीएम ने जताया दुख

सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘प्रख्यात फिल्म हस्ती सतीश कौशिक के आसमयिक निधन से दुखी हूं, वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता’।

इन हस्तियों ने भी दी ट्विटर पर श्रद्धांजलि

सतीश कौशिक के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सिलसिला चल पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, कंगना रनौट, एक्टर संजय दत्त, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी सहित कई हस्तियों ने कौशिक के निधन पर शोक जताया है।

होली पार्टी में फिट नजर आए थे सतीश कौशिक

7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में होली पार्टी का आयोजन किया गया था। इस होली पार्टी में सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्‌ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’

कंगना की फिल्म में नजर आने वाले थे सतीश

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। हर कोई सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर हैरान है। बता दें कि, वे कंगना रनौत के साथ इमरजेंसी में नजर वाले थे। इस फिल्म में वह जगजीवन राम का किरदार निभाने वाले थे।

अनुपम खेर ने दी निधन की खबर

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!

मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से मिली पहचान

साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को एक फिल्म अभिनेता के रूप में पहचान मिली थी। इसके बाद 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के किरदार में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इसके अलावा सतीश कौशिक को साल 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। अभिनय के क्षेत्र में सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: एक दिन पहले दोस्तों संग खेली होली… अगले दिन कहा अलविदा, एक्टर का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन: कार में आया हार्ट अटैक, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button