
मप्र में जारी लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे। इसी क्रम में मंगलवार को बैतूल जिले के प्रभातपट्टन विकासखंड की ग्राम पंचायत वंडली में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने एक इंजीनियर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इंजीनियर ने निर्माण कार्यों के मूल्यांकन करने के एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे।
इंजीनियर ने मांगी थी 15 हजार की घूस
लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी के मुताबिक, जनपद में पदस्थ इंजीनियर संजय गव्हाडे को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने ग्राम वंडली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अमरावती घाट निवासी गुलाबराव महादेवराव दोड़के ने निर्माण कार्य किए हैं। इन कामों के लिए डेढ़ लाख रुपए का बिल लगाया गया था। इंजीनियर गव्हाडे ने इन कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। गुलाब राव दोड़के ने 10 जून को लोकायुक्त भोपाल रेंज के पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की।
रिश्वत की बात रिकॉर्ड की गई
निरीक्षक रजनी तिवारी ने आवेदन की शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। आवेदक गुलाब ने इंजीनियर की रिश्वत की मांग को वॉइस रिकॉर्डर पर रिकॉर्ड किया। इसे बाद एसपी मनु व्यास के मार्गदर्शन में निरीक्षक रजनी तिवारी के साथ निरीक्षक मनोज पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, संदीप, अवध की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी गई।
रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब इंजीनियर को मुलताई में बिरुल चौराहे पर बुलाया गया। जैसे ही उसने रिश्वत की पहली किश्त 5 हजार रुपए लिए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। उसे प्रभात पट्टन के जनपद कार्यालय ले जाया गया जहां कारवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी के DGM को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ट्रांसफॉर्मर की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में मांगे थे 25 हजार