
हेमंत नागले, इंदौर। यह खबर उन महिलाओं और उन युवतियों के लिए जरूरी है, जो कि रोजाना एक जिले से दूसरे जिले नौकरी के लिए आना-जाना करती है। बस में कंडक्टर द्वारा उन्हें सीट देने के बहाने उनसे दोस्ती कर ली जाती है और उसके बाद उनका गलत फायदा उठाया जाता है।
महिला के फ्लैट पर जाकर किया दुष्कर्म
ताजा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है। जहां पर सेंधवा से रोजाना इंदौर एक ऑफिस में काम करने वाली महिला के साथ बस कंडक्टर द्वारा पहले दोस्ती की गई और फिर उससे नजदीक बढ़ाई गई। कंडक्टर कितना बदमाश था कि वह महिला के फ्लैट पर जाने लगा और उसके साथ वहीं पर जाकर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद महिला ने थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसीपी रुबीना के अनुसार, पीड़िता द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि सेंधवा बस कंडक्टर आसिफ पिता इमरान के साथ वह हमेशा इंदौर बस जाया करती थीं। वहीं बस में आने जाने के दौरान उसकी आसिफ से दोस्ती हो गई। यहां पर महिला द्वारा इंदौर आने के लिए उससे बस की सीट रुकने की बात कही जाती थी।
#इंदौर : सेंधवा से रोजना एक महिला ऑफिस में काम करने के लिए इंदौर आती थी। इस बीच उसकी बस कंडक्टर के साथ दोस्ती हो गई। आरोपी ने फ्लैट पर ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म। शिकायत के बाद #पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। #राऊ_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE… pic.twitter.com/PdYf2aJB3z
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2023
आसिफ ने उससे दोस्ती बढ़ाई और कई बार महिला के फ्लैट पर जाकर उसके साथ समय बिताया और वहीं पर ही उसने समय रहते ही दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Indore : सराफा चौपाटी पर दे दना दन चले लात घूंसे, घटना का वीडियो हुआ वायरल; जानें पूरा मामला