
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घर से गाड़ी रिवर्स करते वक्त बड़ा हादसा हो गया। गली में से निकल रहे एक एक्टिवा सवार इस कार की चपेट में आ गया और दीवाल में जा घुसा। जहां पर एक्टिवा सवार युवक के दोनों पैर टूट गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।
कैसे हुआ हादसा ?
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, हादसा परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित सुगनी देवी गार्डन के पास हुआ है। जहां एक्टिवा से रोशन यादव अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक घर से देर शाम ड्राइवर द्वारा जब गाड़ी घर से बाहर निकाली जा रही थी, तभी पीछे रोशन यादव को यह गाड़ी तेज गति से जा लगी। घटना में रोशन यादव के दोनों पैर टूट गए हैं। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, टाटा विस्टा गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएल 5212 ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर रामकृष्ण बोरासी के नाम से पंजीयन है।
गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा अब गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले में जांच चल रही है।