
रीवा में नेशल हाईवे-30 पर हुए हादसे से इलाके में सनसनी फैला गई है। रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ड्रावर ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए बस को ओवरटेक किया। इस दौरान हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड़ ट्रक में जाकर भिड़ गया।
इसके बाद बेकाबू ट्रक ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बसें पलट गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। ये हादसा गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ।
सोलापुर से प्रतापगढ़ जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय सभी बसों के यात्री उतरकर ढाबा में चाय पी रहे थे। ऐसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सोलापुर महाराष्ट्र से प्लाई लोड़कर ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 7447 रीवा के रास्ते प्रतापगढ़ जा रहा था। तभी ट्रक एनएच-30 के गढ़ थाना अंतर्गत कलवारी के पास पहुंचा।
इस दौरान ट्रक ने आगे चल रही बस को ओवरटेक किया। तभी वह हाईवे के किनारे खड़े यूरिया से लोड़ ट्रक पर जाकर भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी चारों बस पलट गई। साथ ही यूरिया का ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
चार बसों और एक ट्रक को मारी टक्कर
हादसे में बस क्रमांक एमपी 17 पी 0672, एमपी 17 पी 0685, एमपी 17 पी 6341, एमपी 17 पी 0214 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। साथ ही एक बस पंचर की दुकान में जाकर घुस गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं बस में यात्रा कर रहे यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि सभी यात्री ढाबे पर उतर कर चाय पी रहे थे, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना जिस तरह की दुर्घटना हुई है। सभी यात्री बाल-बाल बच गए है।
ये भी पढ़ें: धार में यात्रियों से भरी बस पलटी, 27 घायल; 2 की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा