
देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच देर रात मक्सी-बायपास पर एक कंटेनर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इस टक्कर के बाद कंटेनर चालक स्टेयरिंग में फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात विभाग की क्रेन के माध्यम से बड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
इंदौर से मक्सी की तरफ जा रहा था कंटेनर
जानकारी के अनुसार, कंटेनर चालक दिलीप इंदौर से मक्सी की तरफ कंटेनर को लेकर जा रहा था। इस दौरान बीती रात करीब 11 बजे रेत मंडी के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर चालक केबिन में फंस गया। जिसे पुलिस और यातायात विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने जांच में लिया मामला
हादसे को लेकर अस्पताल के डॉक्टर शोएब खान ने बताया कि दिलीप नामक व्यक्ति को घायल अवस्था में देर रात लाया गया था। जिसका रेत मंडी के पास एक्सीडेंट हुआ था। युवक के चेहरे पर चोट आई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।