
मध्य प्रदेश में बीती रात हादसों से भरी रही। रीवा जिले में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शाजापुर जिले में भी एक भीषण हादसा हो गया। अकोदिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर 4 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार-शनिवार तड़के 3 बजे बोलाई रोड पलसावद के समीप की बताई जा रही है। अकोदिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे हादसे की सूचना मिली थी। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकाराई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों की पहचान पवन पिता भगवत हाड़ा (30) निवासी पंपापुर गुलाना, बबलू पिता कांटे बाबू(30) निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजी सिंह (38) निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करणसिंह मेवाड़ा (50) निवासी ग्राम फुलेन के रूप में हुई है। सभी शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। अकोदिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें: MP में भीषण सड़क हादसा: पहाड़ी से उतरते समय ट्रेलर से टकराई बस, 15 लोगों की मौत; दिवाली मनाने घर लौट रहे थे सभी
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के समय कार रफ्तार क्या रही होगी? हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार सड़क पर बिजली के खंभों को टक्कर मारती हुई खेत में जा पहुंची। इससे कई पेड़ भी टूटे हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दिवाली से पहले बड़ा हादसा: भारत पेट्रोलियम के डिपो में टैंकर भरते वक्त ब्लास्ट, 1 की मौत; 6 बुरी तरह झुलसे