इंदौरमध्य प्रदेश

ओंकारेश्वर में हादसा : नर्मदा नदी में नहाते समय 4 युवक डूबे, एक की मौत, 3 को सुरक्षित बाहर निकाला

खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में एक हादसा हो गया। शुक्रवार को चक्रतीर्थ घाट पर नर्मदा स्नान करते समय चार युवक अचानक डूब गए, जिनमें से तीन को बचा लिया गया है। वहीं एक युवक की मौत हो गई है। चारों युवक कानपुर से भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और नर्मदा स्नान करने आए थे।

कानपुर से ओंकारेश्वर आए थे 4 युवक

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले 4 युवक नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान राहुल (28) पुत्र देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी बर्रा कानपुर गहरे पानी में चला गया। उसको बचाने के चक्कर में साथी युवक शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा और आशुतोष गौतम डूबने लगे। शोर सुनकर वहां मौजूद नाविक उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद 3 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन एक युवक को गहरे पानी में चले जाने से नहीं बचाया जा सका।

एक की मौत, तीन को बचाया

बताया जा रहा है कि चारों साथी कानपुर से कार द्वारा शुक्रवार दोपहर में ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहां से सीधे चक्रतीर्थ घाट पर स्नान के लिए गए थे, जहां हादसा हो गया। ओंकारेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि युवकों की डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीन युवकों को नाविक की मदद से बचा लिया है। वहीं राहुल नाम के युवक की डूबने से मौत हो गई। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button