मध्य प्रदेश

मंदसौर में हादसा : सोहनगढ़ से दलोदा जा रही बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल

मंदसौर के दलोदा के पास बारातियों से भरी बस फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा बाराती घायल हो गए हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि रतलाम के सोहनगढ़ से बारात लेकर मंदसौर के दलोदा जा रही थी बस। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और लोगों ने घायल बारातियों को बस से निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

फोरलेन पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई।

सोहनगढ़ से दलोदा जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, सोहनगढ़ के पाटीदार परिवार की दुल्हन और मंदसौर के देवरी गांव के दूल्हे की शादी का कार्यक्रम दलोदा के स्थानीय मैरिज गार्डन में रविवार को है। जिसके लिए सोहनगढ़ का पाटीदार परिवार हिना बस ट्रेवल्स की बस दलोदा पहुंचा था। दलोदा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और दलोदा थाना पुलिस की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं कुछ घायलों को मंदसौर जिला चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जांच में नहीं बस का फिटनेस सर्टिफिकेट

दलोदा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को फोरलेन से हटवा कर यातायात शुरू करवा दिया है। वहीं इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है। बता दें कि बस के दस्तावेज भी पूरे नहीं है। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। इस मामले में यात्रियों ने बस मालिक को आरोपी बनाने की मांग की है।

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button