जबलपुरमध्य प्रदेश

डिंडौरी में हादसा : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

डिंडौरी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। करंजिया थाना अंतर्गत बावली गांव में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लागों को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक महिला घायल हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम तवर टोला खारीडीह निवासी शिव कुमार (22), दवारिन बाई (36) एवं जयमत बाई (42) एक ही बाइक में करंजिया आ रहे थे। इस दौरान ब्लू स्टार कंपनी की तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाएं सड़क के किनारे कुछ दूरी जाकर गिर गए। वहीं बाइक चालक शिवकुमार बस के टायर की चपेट में आने से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची डायल 108 की मदद से घायलों को आनन-फानन में दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दवारिन बाई की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

ड्राइवर बस लेकर फरार हुआ

इधर, घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर मौके से बस लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है। करंजिया थाना पुलिस ने बस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश कर रही है। यह बस चौरादादर से डिंडौरी मार्ग पर चलती हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर : ट्रांसपोर्ट व्यापारी की हत्या मामले में एक्शन, आरोपियों की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button