अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

युगांडा के पश्चिमी जिले एनटोरोको में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

कम्पाला। युगांडा के एक सैन्य हेलीकॉप्टर के पश्चिमी जिले एनटोरोको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान दो सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई। एक सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के विद्रोहियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को पश्चिमी जिले एनटोरोको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। युगांडा के रक्षा प्रवक्ता फेलिक्स कुलायिगे ने कल देर रात राष्ट्रीय राजधानी कम्पाला में जारी एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट रैंक के सेना के दो चालक दल के सदस्यों और एक नागरिक की एमआई-28 गनशिप हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गयी।

कुलायिगे ने कहा- ‘‘हमारी पश्चिमी सीमाओं पर एडीएफ खूंखार आतंकवादियों का खात्मा करने के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दलों की मृत्यु हो गयी थी। विशेषज्ञ दुर्घटना की विस्तार से जांच करेंगे। चालक दल के सदस्यों की पहचान के बाद परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। हम इस मुश्किल की इस घड़ी में जवानों के परिजनों के साथ पूरी तरह से सहानुभूति रखते हैं।” सेना ने पहले एक बयान में कहा था कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना पूरी तरह से आकस्मिक थी।

आज की अन्य खबरें…

गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में NIA के हिसार में छापे, देखें VIDEO

हरियाणा के हिसार जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के मामले में सातरोड़ कलां, दाहिमा और बरवाला में छापे मारे। टीम दाहिमा गांव के अर्जुन यादव से तीन घंटे तक पूछताछ के बाद उसका मोबाइल और अन्य उपकरण साथ ले गई। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस की जांच कर रही एनआईए की टीम आज सुबह सातरोड़ कलां के उधम सिंह के घर भी पहुंची। इस दौरान परिवार के सदस्यों से टीम ने पूछताछ की। करीब तीन घंटे पूछताछ के बाद टीम वहां से रवाना हुई। प्रारंभिक जांच के मुताबिक गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने में उधम सिंह का हाथ था और वह उन्हें हिसार से चंडीगढ़ लेकर गया था। उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा बरवाला-अग्रोहा रोड़ पर एनआईए की टीम ने शराब ठेकेदार दिनेश के घर भी सुबह सात बजे छापा मारा। इसकी भनक लगते ही दिनेश घर से भाग गया। हालांकि टीम ने इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली। देखें VIDEO…

गोवा में ब्रिटिश महिला का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

गोवा। छुट्टियां मनाने आई 46 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला की बुधवार को कैनाकोना गांव में एक समुद्र तट के पास डेड बॉडी मिली। पुलिस के अनुसार, ब्रिटिश नागरिक एम्मा लुईस लीनिंग के शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का दावा है कि इस हादसे के लिए महिला के दोस्तों पर भी शक नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मडगांव शहर के जिला अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही महिला के परिजनों और ब्रिटेन की एंबेसी को भी इस घटना की सूचना दे दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button