
मप्र के अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना हुई है। कोतमा थाना अंतर्गत कुरिहाटोला गांव में 3 बच्चों की खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों में दो सगी बहनें शामिल हैं। खेलते-खेलते तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए और गहरे पानी में डूब गए।
पानी में दिखे बच्चों के शव
कोतमा पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे घर के खेत की तरफ गए हुए थे। खेलते-खेलते तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए। गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गए। घटनास्थल के समीप बच्चों के पिता और दादा ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहे थे। जब बच्चों के पिता खेत एवं आसपास देखा तो तीनों कहीं नहीं नजर नहीं आए। शंका वश तालाब में भरे पानी वाले स्थान पर जाकर बच्चों को खोजा तो तालाब के बीच पानी में बच्चों के शव उतराते हुए दिखे। तुरंत बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी।
इन बच्चों की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कुरिहाटोला गांव पहुंची। मृत बच्चों में आयुष पिता रामप्रसाद कोल (6), सरस्वती (4) और लक्ष्मी पिता दामोदर कोल (8) सभी निवासी ग्राम कुरिहाटोला निवासी है। बच्चों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंपा गया। मृत बच्चों में सरस्वती और लक्ष्मी आपस में सगी बहने हैं। जिस खेत में घटना हुई वह मृत बच्चों के दादा राम जियावन का खेत है। दामोदर और राम प्रसाद कोल चचेरे भाई हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल : गड्ढे में नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, CM ने सहायता राशि की घोषणा
ये भी पढ़ें: Anuppur Bus Accident : अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल