
इंदौर। सिमरोल थाना के अंतर्गत आने वाले बीएम कॉलेज में एक छात्र द्वारा एक दिन पहले कॉलेज की प्रिंसिपल के साथ बेहद शर्मनाक कृत्य किया गया। छात्र द्वारा गुस्से में आकर प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। साथ ही जान से मारने का प्रयास किया गया। महिला प्रिंसिपल के साथ हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इंदौर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए इस निंदनीय घटना में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
सिमरोल स्थित बीएम कॉलेज में प्रिंसिपल के साथ हुए आगजनी की घटना से छात्र संगठनों में भी आग नजर आ रही है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छात्र द्वारा की गई घटना की निंदा करते हुए इंदौर कलेक्टर से घटना में शामिल छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में पहले तो जमकर नारेबाजी की और फिर मौके पर मौजूद तहसीलदार को अपनी मांगों का लिखित मांग पत्र देते हुए छात्र के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
#इंदौर : महिला प्रिंसिपल के साथ हुए आगजनी की घटना का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जताया विरोध। #कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की नारेबाजी। कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।@abvpindore @IndoreCollector @CP_INDORE@ABVPVoice @MPPoliceDeptt #MPNews pic.twitter.com/0wXhp5yUIj
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 21, 2023
कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिखित ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार धीरेंद्र पराशर ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- सिमरोल में हुई घटना के विरोध में लिखित ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा है। जिस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही ज्ञापन को इंदौर कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा।