राष्ट्रीय

प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार ली गोवा के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्री रहे मौजूद

प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

प्रमोद सावंत ने सीएम की तो 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

प्रमोद सावंत ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं। शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत ने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की लिस्ट राजभवन जाकर राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई को सौंपी थी।

ये भी पढ़ें- आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम: 7 दिन में 4 रुपए महंगा हुआ Petrol, जानें नई कीमतें

दूसरी बार गोवा की बागडोर संभाली

तीन बार से विधायक प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा यहां पर 20 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आई है। यह दूसरी है जब गोवा के मुख्यमंत्री ने राजभवन परिसर के बाहर शपथ ली। 2012 में, मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने मार्च 2019 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra : 2 साल बाद 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा; जानिए कितने दिन चलेगी यात्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button