
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें आमिर हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार आरती करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।
आमिर ने की कलश स्थापना
आमिर ने प्रोडक्शन ऑफिस में पूजा के दौरान एक कलश की स्थापना की। इस मौके पर उनके ऑफिस को कलरफुल बैलून से डेकोरेट किया गया था, लेकिन पूजा क्यों की गई थी, इस बारे में जानकारी नहीं हैं।
एक्स वाइफ संग की आरती
वायरल हो रही तस्वीरों में आमिर और किरण साथ आरती करते नजर आ रहे हैं। दोनों नें साथ में पूजा की थाली पकड़ी हुई है। इस दौरान किरण राव लॉन्ग डेनिम शर्ट और लैगिंग्स में नजर आ रही हैं। वहीं एक्टर ने स्वेटशर्ट, डेनिम कैरी करने के साथ ही नेहरू टोपी और अपने गले में गमछा डाला हुआ है।
एक साल पहले अलग हो गए थे आमिर-किरण
आमिर और किरण की 15 साल पुरानी शादी पिछले साल टूट गई थी। वे अपने 11 साल के बेटे आज़ाद राव खान के को-पैरेंट बने हुए हैं। बता दें कि तलाक के बाद भी उन्हें फिल्म पार्टियों, एयरपोर्ट या कई इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जाता है। इन सबके बीच आमिर की बड़ी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकी। वहीं अब एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक लिया है और कहा है कि वह एक साल बाद काम पर वापस लौटेंगे।