राष्ट्रीय

Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में मौत का तांडव, पानी भरे गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो; 9 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 11 लोगों में से 9 की मौत हो गई। घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक सभी लोग ताराबाड़ी से तिलक समारोह से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे। तभी टर्निंग पर स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। सभी मृतक किशनगंज जिला के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार थे। वहीं मुखिया समरेंद्र घोस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Violence Update: रांची में हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत, झारखंड सीएम ने जनता से की ये अपील

हादसे में दो लोग जिंदा बचे

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें- गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, अमरचंद यादव, कालीचरण यादव, रामकिशन यादव, गुलाब चंद यादव और मानिक लाल शर्मा शामिल हैं। अधिकांश लोग एक ही परिवार से हैं। वहीं ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button