
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में गुरुवार को एक शराब फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल विभाग की टीम ने स्काई लिफ्ट के जरिए फॉम फैंक कर भीषण आग पर काबू पाया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, यह आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि इमारत में लगी लोहे की छड़ें तक पिघल गईं। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।