
गुना। जिले के राघौगढ़ के जंजाल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 10 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया। यह घटना शनिवार को उस समय घटी जब सुमित मीणा नामक बच्चा अपने खेत पर गया था और वहां एक साल पहले खुदे गए बोरवेल में गिरकर फंस गया। बच्चा करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है और उसे बचाने के लिए प्रशासन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो जेसीबी, स्वास्थ्य, पुलिस, एमपीईबी और जनरेटर सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए हैं।
खेत पर गया था सुमित
यह घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। राघौगढ़ के जंजाल इलाके में पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) अपने खेत पर गया था। जहां करीब एक साल पहले बोरवेल खुदवाया गया था। वहीं खेलते-खेलते वह अचानक बोरवेल में गिर गया। परिवार वालों ने जब काफी समय तक सुमित नजर नहीं आया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद जब वे बोरवेल के पास पहुंचे, तो बच्चे का सिर दिखाई दिया। परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
भोपाल से SDERF टीम को बुलाया
राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो बच्चे का सिर बोरवेल में दिख रहा था और यह संभावना जताई कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है। दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई कराई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेजी से चलाने के लिए प्रशासन ने भोपाल से SDERF टीम को भी बुलाया।
One Comment