
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव में राजेंद्र (40) के निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी ढह गई और उसके मलबे के नीचे दबकर राजेंद्र, उनके पिता मेवालाल और उनके एक रिश्तेदार कलेसर एवं मजदूर रमेश घायल हो गए। सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल मेवालाल, कलेसर एवं रमेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक राजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आज की अन्य खबरें…
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत; देखें VIDEO
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के शुक्रवार को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विस्फोट के कारण संपत्ति और सामान को भारी क्षति की खबर सामने आई है। हालांकि, धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे कितना नुकसान हुआ इसका आकलन भी किया जा रहा है। विस्फोट के कारण नष्ट हुए ढांचे के मलबे को हटाने का प्रयास जारी है। देखें VIDEO…
तेलंगाना में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
हैदराबाद। तेलंगाना में सिद्दिपेट के जिलाधिकारी के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को अपनी रिवॉल्वर से पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। सिद्दिपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता के अनुसार, निजी सुरक्षा अधिकारी ए नरेश, चिन्नाकोडूर मंडल में अपने गांव रामुनी पाटला गये थे, क्योंकि जिलाधिकारी शहर में नहीं थे। श्वेता के मुताबिक, नरेश ने करीब साढ़े 11 बजे यह कदम उठाया। उनकी उम्र 30 साल से अधिक थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नरेश पर कर्ज का बोझ था और संभवत: इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वह जिला सशस्त्र गार्ड शाखा में कार्यरत थे। श्वेता के अनुसार, इस घटना की जांच की जा रही है।
बीजिंग में भारी हिमपात के बीच रेल दुर्घटना, 500 से ज्यादा घायल; कई लोगों की हड्डियां टूटीं
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में भारी हिमपात के बीच दो सबवे ट्रेन में भिड़ंत होने से 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से 102 लोगों की हड्डियां टूट गई हैं। यह हादसा बीजिंग के पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार शाम को चांगपिंग लाइन पर हुआ। शहर के परिवहन प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा कि पटरियों पर फिसलन के कारण आगे चल रही ट्रेन खुद रुक गई। पीछे से आ रही ट्रेन समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाई और वह फिसल गई।
बयान के अनुसार, आपात चिकित्सा कर्मी, पुलिस और परिवहन प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रात करीब 11 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। 25 यात्री निगरानी में हैं और 67 यात्री शुक्रवार को सुबह तक अस्पताल में भर्ती थे। बीजिंग में बुधवार को असामान्य रूप से भारी हिमपात शुरू हो गया, जिससे कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा और स्कूल बंद करने पड़े। शहर में और हिमपात की चेतावनी दी गई है। रात भर पारा शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। उत्तरी चीन में आए बर्फीले तूफान से अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत
पेशावर। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शुक्रवार को एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। तीन दिन पहले आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ। टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से कहा, “एक आतंकवादी ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया” और “बड़ा हमला टल गया”। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा इलाके में और भी आतंकवादियों की मौजूदगी की चेतावनी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने ली है। यह हमला तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है। टीजेपी के हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए थे। पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे आतंकी संगठन टीजेपी का हाथ रहा है।