
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद से चल रहा सीएम का सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया। बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित किया। इसी को लेकर उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। वहीं खुद मोहन यादव ने सूबे के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर उनसे भेंट की। सोमवार रात सीएम हाउस पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।
कमलनाथ ने की नए सीएम से मुलाकात
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह मुलाकात की। कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। साथ ही दोनों नेताओं ने बैठकर बातचीत भी की। इन दोनों नेताओं ने VIP गेस्ट हाउस में मुलाकात हुई। वहीं मुलाकात के बाद कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे। साथ ही विपक्ष में रहकर हम जनता के अधिकार की रक्षा करेंगे।
#भोपाल : #प्रदेश_कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम #डॉ_मोहन_यादव से VIP गेस्ट हाउस में की सौजन्य भेंट, देखें #PHOTOS #Bhopal @OfficeOfKNath @DrMohanYadav51 @BJP4MP @CMMadhyaPradesh #MadhyaPradeshCMMohanYadav #MPNews… pic.twitter.com/HAYmKp8MvD
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 12, 2023
नरोत्तम मिश्रा से की सौजन्य भेंट
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉ. मिश्रा ने डॉ. यादव को बधाई दी। जिसकी तस्वीर खुद नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधायक दल का नेता और मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मेरे साथी रहे डॉ. मोहन यादव ने आज निवास पर आकर सौजन्य भेंट की। आपका ये कार्यकाल यशस्वी और भाजपा की रीति नीति के अनुसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सर्वथा सार्थक सिद्ध होगा ऐसी ईश्वर से मंगलकामना करता हूं।
#भोपाल : #मध्य_प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव ने पूर्व गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की, देखें #VIDEO #Bhopal @drnarottammisra @DrMohanYadav51 @BJP4MP #BJP @CMMadhyaPradesh #MadhyaPradeshCMMohanYadav #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/at12yjI3d8
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 12, 2023
शिवराज से सीएम हाउस पर की थी मुलाकात
सोमवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने सीएम हाउस पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कमल के फूल की माला पहनाकर बधाई-शुभकामनाएं दी थी। शिवराज से मिलने के बाद मोहन यादव और जगदीश देवड़ा नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले। यहां से निकलने के बाद मोहन यादव संघ कार्यालय समिधा पहुंचे।
#भोपाल : #BJP विधायक दल के नेता डॉ #मोहन_यादव मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, कार्यवाहक मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने दी बधाई, देखें VIDEO#PeoplesUpdate #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCMMohanYadav @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @BJP4MP pic.twitter.com/lqeiBgJlYv
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 11, 2023
बैठक में सर्वसम्मति से चुना विधायक दल का नेता
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आए परिणाम के 9 दिन बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान सोमवार को कर दिया। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। ओबीसी नेता मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। बैठक के बाद सीएम फेस का ऐलान किया गया। सीएम बनने के बाद लगातार उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।
ये भी पढ़ें- MP Politics : 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव लेंगे शपथ, नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज
One Comment