अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Iraq University Fire : इराक की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की दर्दनाक मौत; 18 घायल

इराक के उत्तरी शहर इरबिल में एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हांलाकि, कुछ घंटे बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद (mullah mohammed) के मुताबिक, घटना शुक्रवार (8 दिसंबर) रात हुई। ये यूनिवर्सिटी इराक के उत्तरी इलाके अरबील के छोटे से शहर सोरन में स्थित है।

आग लगते ही हॉस्टल में मची भगदड़

हॉस्टल में काफी छात्र रहते हैं और आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। ऐसे में कई छात्र अंदर ही फंस जाने की वजह से आग की चपेट में आ गए। जिनमें से 14 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी ने जताया दुख

स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। शुक्रवार रात तक आग पर काबू पा लिया गया। ये इलाका कुर्दिस्तान प्रांत में आता है। इराक के कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी (Masrour Barzani) ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। इसके साथ ही घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया है।

इराक के पीएम ने जताई पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी आग पर इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी (Mohammed Shia’ Al Sudani) ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, “पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। हमने इस घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया है। इस घटना की जांच शुरू हो गई है।”

सितंबर में शादी के दौरान हुई थी 100 लोगों की मौत

इसी साल सितंबर में उत्तरी इराकी शहर काराकोस में एक शादी समारोह के हॉल में आग लगने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि, हॉल से बाहर आने के लिए इमरजेंसी एग्जिट नहीं थे।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- दुनिया में पहली बार; गाय के गोबर से ईंधन बनाकर जापान ने लॉन्च किया रॉकेट

संबंधित खबरें...

Back to top button