ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक गांव के बाहर मिले 100 बंदरों के शव, जहर देने की आशंका

सिद्दीपेट। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के एक गांव के बाहरी इलाके में 100 से अधिक बंदरों के शव पड़े मिले। सुबह अपने खेतों पर गए गांव के किसानों ने यह देखकर इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी। वहीं अधिकारियों ने बंदरों की मौत की वजह पता करने के लिए सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। स्थानीय लोगों को संदेह है कि, बंदरों को जहर देकर मारा गया और फिर उनके शव यहां फेंक दिए गए।

आज की अन्य खबरें भीं पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना के दो पोर्टर घायल

फाइल फोटो

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सेना के दो पोर्टर घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुए विस्फोट में मंगियोट गांव के निवासी राजकुमार और अश्विनी कुमार घायल हो गए। दोनों घायल पोर्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, घुसपैठ को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं और इन पर लगे निशान कई बार बारिश से धुल जाते हैं जिससे इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम के घर CBI की छापेमारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम के घर पर सीबीआई (CBI) ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि, नगर निगम में भर्ती में घोटाले को लेकर जांच हो रही है। सीबीआई टीम ने जैसे ही तलाशी शुरू की, हकीम के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीबीआई के दो अधिकारी हकीम से पूछताछ कर रहे हैं। दो साल पहले भी फिरहाद सीबीआई के चंगुल में फंस चुके हैं। उस समय नारदा स्कैम में केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की थी।

बता दें कि, इन दिनों सीएम ममता के मंत्री जांच एजेंसी की रडार पर आ गए हैं। इससे पहले ईडी ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास सहित कई स्थानों की तलाशी ली थी। केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि, 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नागरिक निकायों द्वारा पैसे के बदले में लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।

अंडमान सागर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

अंडमान सागर में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। रविवार सुबह 3:20 बजे भूकंप के झटके लगे। जानकारी के अनुसार, भूकंप 10 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया। राहत वाली बात है कि अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button