
इंदौर। शहर के जूनी इंदौर पुलिस को एक शोरूम संचालक ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा शोरूम में आकर डिस्प्ले में लगे हुए डेमो मोबाइल को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की तलाश की। वहीं एक दिन बाद ही कनाड़िया थाना क्षेत्र के फिनिक्स मॉल में दोनों आरोपियों द्वारा मोबाइल चोरी की वारदात की गई।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे और अन्य साक्ष्य के आधार पर एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं उसके अन्य दो साथी फरार बताए जा रहे हैं। तीनों ही आरोपी बड़े शहरों में जाकर मोबाइल शोरूम में डिस्प्ले में लगे हुए मोबाइल की चोरी करते और फरार हो जाते। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य जानकारी जुटा रही है।
आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार, घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के एक मॉल के अंदर आए दो बदमाशों द्वारा डिस्प्ले में लगे हुए एक मोबाइल को शातिर तरीके से चोरी कर वह फरार हो गए। वहीं पुलिस इस घटना की जानकारी जुटा ही रही थी। घटना के एक दिन बाद बाईपास स्थित एक मॉल से आरोपियों ने फिर चोरी की वारदात करके फरार हुए थे। पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली से एक आमिर अली को गिरफ्तार किया है।
इंदौर : #मॉल के #शोरूम में डिस्प्ले में लगे #डेमो_मोबाइल_चोरी, एक आरोपी दिल्ली से #गिरफ्तार, दो साथी #फरार। आरोपी सूरत, दिल्ली, गुजरात के कई शोरूम में कर चुके हैं चोरी की #वारदात, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #Mobilesondisplay #JuniIndorepolice… pic.twitter.com/jcL0iNo5kT
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 27, 2023
दो आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी के पास से चोरी के कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी के अन्य दो साथी हुसैन अली व अब्बास अली वर्तमान में फरार बताए जा रहे हैं। इन तीनों के द्वारा ही मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। आरोपी चोरी की वारदात सूरत, दिल्ली, गुजरात के कई शोरूम में कर चुके हैं। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : उपनिरीक्षक ने फोन पर जनप्रतिनिधि से की अभद्रता, नाराज कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव