
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम शिवराज जंबूरी मैदान पहुंचे और सभी तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल की अभेद्य सुरक्षा को लेकर रणनीति बना ली गई है। सुरक्षा बल, पुलिस अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
बारिश को देखते हुए गतिविधियों का करें क्रियान्वयन : सीएम
सीएम शिवराज ने जंबूरी मैदान में लगे पंडाल, बैठक, स्वच्छता, पार्किंग, आवागमन, भोजन व्यवस्था और प्रदर्शनी स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही कहा कि माइक्रो लेवल पर योजना बनाकर व्यवस्थाएं की जाएं और वर्षा की संभावना को देखते हुए गतिविधियों का क्रियान्वयन हो।
कार्यकर्ता महाकुंभ में देंगे जीत का मंत्र
इसके पूर्व सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास से भोपाल संभाग के जिला अधिकारियों से वर्चुअल जुड़कर नागरिकों के आवागमन की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पीएम मोदी का आगामी 25 सितंबर को भोपाल प्रवास होने वाला है। इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए उन्हें जीत का मंत्र देंगे।